HOME

पूरी तैयारी के साथ नहीं आती निगम सरकार बैठक में: बिट्टू

कटनी। नगर पालिक निगम कटनी मध्य प्रदेश का परिषद का विशेष सम्मेलन परिषद बैठक जैसे ही शुरू हुई तत्काल वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. मौसूफ बिट्टू द्वारा सवालों की तीखी झड़ी लगा दी गई और हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष को जोरदार तरीके से घेरा जिसमें सर्वप्रथम यह पूछा गया कि क्या आज के समस्त प्रस्तावों पर पूरी तैयारी के साथ नगर निगम कर्मचारी के अधिकारी कर्मचारी गण आये है? इस पर आपका क्या कहना है,जिस पर सारे अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आये।

जनता का और सदन का कीमती समय नष्ट किया

पार्षद बिट्टू द्वारा परिषद की बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 1,2 जो की प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना है उसे विषय पर चर्चा करने हेतु जैसे ही उसे सम्मेलन में रखा गया तो पार्षद मौसूफ बिट्टू एवं पैरवी बिट्टू द्वारा तीखा विरोध करते व्यक्त किया गया की जबकि पूर्व से ही एम आई सी को अधिकार है कि वह इस प्रस्ताव पर निर्णय लेगी तो फिर आज यह विषय परिषद सम्मलेन में कैसे आ गया जिस पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि अब इस विषय पर एम आई सी ही निर्णय लेगी इसी प्रकार प्रस्ताव क्रमांक 4 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना एमएसडब्ल्यू के विषय पर चर्चा होनी थी कि जो पूर्व में जाँच एमएसडब्ल्यू के विरुद्ध समिति गठित की गई है उस प्रतिवेदन पर निर्णय लिया जाए जिस पर जाँच कमेटी सदस्य वरिष्ठ पार्षद बिट्टू द्वारा व्यक्त किया गया की जांच समिति सचिव द्वारा कभी कोई सहयोग नहीं किया गया और ना ही आज किया जा रहा है समस्त दस्तावेजों के साथ ईओडब्ल्यू में एमएसडब्ल्यू के विरुद्ध शिकायत की जानी चाहिए और प्रत्येक पार्षद को अनुबंध और डीपीआर की हिंदी प्रति उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिस बात से सहमत होते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा आगामी बैठक में समस्त पार्षदजन को डीपीआर की प्रति एवं अनुबंध की प्रति हिंदी में उपलब्ध कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए और इस विषय को आगामी बैठक में पूरी जानकारी के साथ इस प्रस्ताव को रखा जाए यह निर्देश दिए गए

Show More

Related Articles

Back to top button