implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
HOME

LIVE: दिल्ली भी हिंसा की चपेट में, आनंद विहार स्टेशन में ट्रेन में आग लगाई

चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है। उन्हें दोषी करार देते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। कोर्ट ने उन पर सभी आरोपों को सही मानते हुए यह फैसला सुनाया है। इसके बाद सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा।
5.15: दिल्ली भी हिंसा की चपेट में, आनंद विहार स्टेशन में ट्रेन में आग लगाई।
5.10: हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई।
5.07: सभी ट्रेनों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए रद्द।
5.06: रोहतक के सुनारिया जेल पहुंचे बाबा राम रहीम। जेल को अर्द्धसैनिक बलों ने घेरे में लिया।
4.40: पीएमओ ने स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी है वहीं गृहमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‍टर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात कर हालात का जायजा लिया है।
4.35ः हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में पांच लोगों को मारे जाने की खबर है।
4.30ः पंचकूला का आयकर दफ्तर आग के हवाले। पंचकूला में कर्फ्यू लगाया गया है।
4.28ः डेरे से समर्थक शहर की और बढ़ गए हैं।
4.20ः डेरा समर्थकों ने पंचकूला कोर्ट को भी निशाना बनाया है।
4.10 बजेः हिंसा में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
4.05 बजेः पंचकूला में 100 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। हंगामे के दौरान पंचकूला में हुई फायरिंग में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है।
4 बजेः पंचकूला में 100 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। हंगामे के दौरान पंचकूला में हुई फायरिंग में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है।
3.40 बजेः पंजाब के मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
3.35ः पंजाब में एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया गया है। शिमला हाईवे और अन्य कई जगहों पर गाड़ियों आग के हवाले कर दिया गया है।
3.30ः हिंसा और पथराव में कई न्यूज चैनल्स के पत्रकार और कैमरामैन्स के घायल होने की खबरें आ रहीं हैं।
3.20ः भीड़ ने सेक्टर 4 और 5 के इलाके में पथराव शुरू कर दिया है और इसके चलते पुलिस और सुरक्षाबलों को पीछे हटना पड़ा है।
3.15 बजेः लोगों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और सुरक्षाबलों की टुकड़ियां रवाना हो चुकी हैं। वहीं पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया है।
3.00 बजेः बाबा राम रहीम पर फैसला आते ही उनके अनुयायी उग्र हो गए हैं और एक न्यूज चैनल की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैसला आने के बाद बाबा राम रहीम की आंखे नम थी। फैसले के बाद कोर्ट परिसर में पश्चिमी कमांड की टुकड़ी पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां से बाबा राम रहीम को सेना की ही निगरानी में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार पश्चिमी कमांड में एक अस्थायी जेल में रात तक रखा जाएगा जहां से उन्हें अंबाला जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
फिलहाल राम रहीम को सेना ने अपनी हिरासत में लिया हुआ है और खबर है कि उनका मेडिकल टेस्ट करवाया जा सकता है। इस बाती उम्मीद भी जताई जा रही है कि सजा के ऐलान के दिन उन्हें कोर्ट लाने की बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सजा सुना दी जाए।
जानकारी के अनुसार जिमखाना ग्राउंड को खाली करवाने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है और भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।
इससे पहले जब फैसला सुनाया जा रहा था तब उनके अलावा कोर्ट रूम में 7 लोग मौजूद थे। 800 गाड़ियों के अपने काफिले में पंचकूला के लिए निकले डेरा प्रमुख के काफिले से गाड़ियों की संख्या घट गई और कुछ ही गाड़िया परिसर तक पहुंच पाईं।
इससे पहले पंचकूला व आसपास के क्षेत्र में भारी तादाद में डेरा प्रेमियों के आने और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बताते हुए दायर जनहित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों व सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी हाल में कानून व्यवस्था की हालत खराब नहीं होनी चाहिए। इस दौरान केंद्र ने हाई कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 35 पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियां भेज दी हैं। पांच अन्य टुकड़ियां भी जल्द पहुंच जाएंगी।
साथ ही हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में कोई राजनीति नहीं चाहता। हाई कोर्ट ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या नेता भड़काऊ बातें करता है तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर की जाए।
इससे पहले कोर्ट के लिए निकले डेरा प्रमुख के काफिले की तीन गाड़ियां नरवाना के नजदीक आपस में टकरा गईं। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
वहीं डेरा प्रमुख के काफिले के सामने लोग सड़क पर सो रहे हैं। जहां से भी उनका काफिला गुजर रहा है वहां उनके अनुयायी रोते-रोते बेहोश हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  जन जन तक जनसम्पर्क के साथ पहुंचाएंगे केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort