yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
खेल

भारत को 218 रन का टारगेट, बुमराह ने की करियर बेस्ट बॉलिंग

पल्लेकेल. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए 218 रन का टारगेट मिला है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 217 रन बनाए। जिसमें लाहिरू थिरिमाने ने 80 रन की इनिंग खेली। वहीं भारत की ओर से बुमराह ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 5 विकेट लिए। 
ऐसे आउट हुए श्रीलंकाई प्लेयर्स…
 
– टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका चौथे ओवर में 18 रन के स्कोर पर लगा।
– निरोशन डिकवेला (13) को जसप्रीत बुमराह ने 3.4 ओवर में lbw कर दिया। इस विकेट का फैसला रिव्यू के जरिए हुआ।
– स्कोर में अभी 10 रन और जुड़े थे, कि बुमराह ने दूसरा विकेट भी गिरा दिया। जब 7.4 ओवर में उनकी बॉल पर कुसल मेंडिस (1) रोहित शर्मा को कैच दे बैठे।
– 16.3 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर चांडीमल को अंगूठे में चोट लग गई। इसके बाद थोड़ी देर तक मैच रूका रहा।
– तीसरा झटका 100 रन के स्कोर पर दिनेश चांडीमल (36) के रूप में लगा। जब वे 25.4 ओवर में पंड्या की बॉल पर बुमराह को कैच देकर आउट हो गए।
– आउट होने से पहले चांडीमल ने थिरिमाने के साथ मिलकर 72 रन की पार्टनरशिप की।
– चौथा विकेट एंजेलो मैथ्यूज का रहा, जो 34.4 ओवर में केदार जाधव की बॉल पर lbw हो गए। इस वक्त टीम का स्कोर 138 रन था।
– बुमराह ने थिरिमाने (80) को 39.3 ओवर में आउट करके श्रीलंका का पांचवां विकेट गिराया। उनका कैच केदार जाधव ने लिया।
– 43.6 ओवर में जब टीम का स्कोर 181 रन था तब अक्षर पटेल ने कपुगेदरा (14) को बोल्ड करके मेजबान टीम को छठा झटका दिया।
– सातवां विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। जब 45.5 ओवर में उन्होंने अकिला धनंजय (2) को बोल्ड कर दिया।
– आठवां विकेट सिरिवर्धना (29) का रहा, जो बुमराह की बॉल पर 47.4 ओवर में बोल्ड हो गए। नौवां विकेट दुष्मंथा चमीरा (7) का रहा जो रन आउट हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant