HOMEराष्ट्रीय

India New CDS Anil Chouhan: लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस

New CDS General Anil Chouhan: लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान होंगे नए सीडीएस, जनरल बिपिन रावत के बाद दूसरी नियुक्ति

india New CDS General Anil Chouhan: भारत के नए सीडीएस का नाम सामने आते ही इस पर सस्पेंस समाप्त हो गया है। लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान भारत के  नए सीडीएस होंगे। जनरल बिपिन रावत के असमय निधन  के बाद यह नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की गई है। सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है।

रक्षा मंत्रालय ने ये जानकारी दी है वह भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। अनिल चौहान की गोरखा राइफल से सेना में एंट्री हुई थी। वह pok में बालाकोट स्ट्राइक की प्लानिंग में भी शामिल थे और पिछले साल ही रिटायर हुए हैं।

लगभग 40 वर्षों से अधिक के अपने करियर में लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान ने कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की हैं। जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में उन्हें व्यापक अनुभव है।

रावत के निधन के बाद से हो रहा था मंथन

पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हवाई दुर्घटना में निधन के बाद नए सीडीएस की नियुक्ति पर मंथन हो रहा था। आज केंद्र ने इस पर मुहर लगा दी। नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार सेवारत और सेवानिवृत्त, दोनों तरह के सैन्य अधिकारियों के नाम पर विचार कर रही थी। यह पद पिछले साल आठ दिसंबर को देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की एक हवाई हादसे में मौत हो जाने के बाद से खाली था।

आपको बता दें कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की फिर से सरकार बनने के छह महीने के अंदर नए सीडीएस की नियुक्ति के फैसले को देश के सर्वोच्च सैन्य ढांचे में सबसे बड़ा सुधार बताया गया था। देश की तीनों सेनाओं में समन्वय के लिए पहले सीडीएस के तौर पर जनरल रावत को नियुक्त किया गया था। नियुक्ति सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के तौर पर होती है, जो वर्तमान में अतिरिक्त सचिव रैंक के तहत काम करता है। सीडीएस एकीकृत डिफेंस स्टाफ का अध्यक्ष भी होता है। सरकार ने सीडीएस को रक्षा कार्यक्रमों में मेक इन इंडिया का प्रभारी भी बनाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button