yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
शहर

चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा उत्साह 8 जनशिक्षा केंद्रों के 24 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

कटनी। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रसारित शैक्षिक गतिविधि कलेंडर के अनुरूप तथा जिला कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक एवं ब्लाक स्त्रोत समन्वयक के मार्गदर्शन में जनपद शिक्षा केंद्र कटनी की चित्रकला प्रतियोगिता गुलाबचंद स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में 8 जनशिक्षा केंद्रों के 24 प्रतिभागियों ने जनशिक्षा केंद्र स्तर की प्रतियोगिता को उत्तीर्ण कर हिस्सा लिया। आज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से अंजली कोल माध्यमिक शाला पुरवार एवं ख़ुशी विश्वकर्मा माध्यमिक शाला गुलवारा, द्वितीय स्थान पर दिव्या वर्मा माध्यमिक शाला केसीएस एवं तृतीय स्थान पर आनन्द द्विवेदी माध्यमिक शाला कछगवां देवरी ने प्राप्त किया। विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण जितेंद्र दुबे, अनीता यादव बीएसी तथा वरिष्ठ जनशिक्षक राकेश दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप पुरवार बीएसी सहित जनशिक्षक रजनीश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, शिवकुमार पांडे, गंगाराम पटेल, सुशील पांडे, वीरेंद्र बैरागी, सुनील सिंह, अरुण पटेल एवं संस्था प्रभारी सूरजभान सिंह, शालिनी तिवारी, गणेश कुशवाहा, राजेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant