implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
शहर

अतिथि शिक्षकों का भोपाल में प्रदर्शन 7 सितम्बर को

कटनी। अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति कटनी का जिला सम्मेलन सिलिकोबाइट केडीसी कॉलेज दीक्षाभूमि कैप्पस के अरावली ऑडीटोरियम में आयोजित हुआ जहॉं सर्वसम्मति से प्रांताध्यक्ष शम्भूचरण दुबे के नेतृतव में समूचे मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने आगामी 7 सितम्बर को भोपाल में इकट्ठा होने के लिए हुकांर भरी। सम्मेलन में मैहर, सतना आदि जिलों के साथ कटनी जिले के सभी विकासखंडों से बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शंभूचरण दुबें रहें व अध्यक्षता शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय महामंत्री नवनीत चतुर्वेदी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में केडीसी डायरेक्टर पारस जैन व वरिष्ट पदाधिकारी पुरूषोत्तम गौतम ने की। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी कार्यकारिणी के सथियों के साथ किया। मंचासीन अतिथियों में जिला सचिव बाल मुकुुंद परौहा ,राजेश भारद्धाज, देवेन्द्र दुबें, मनोज कुमार तिवारी ,दीपक तिवारी , बसिर अहमद, शाकिर खान , राणवारी प्रताप ंिसंह, अश्वानी त्रिपाठी, चन्द्रमोहन उरमालिया, उमेश पाठक, साजिद अली, विनोद शर्मा , दिवाकर शुक्ला, संतोष कुमार पटेल , शीतल शुक्ला , मोती सिंह, रचना जैन ,देवेन्द्र कुमार जैन, बहादुर पटेल, शिवकान्त मिश्रा सुनीता दुबें, मॉजिद खान , विकास गर्ग रहे। वक्ताओं ने कार्यरत अतिथि शिक्षको की स्थाई नियुक्ति व प्राथमिक माध्यमिक शालाओ में रसोईयों के वेतनमान बढाने जैसे मुद्दों पर एक मतेन आवाज उठाई जिसके लिये म.प्र. शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा आगामी 7 सितम्बर को भोपाल में आंदोलन प्रर्दशन किया जायेगा । बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गए। प्रांताध्यक्ष श्री दुबें ने आगामी 7 सितम्बर को भोपाल पहुॅचकर अपनी आवज बुलंद करने का अवहान किया। कार्यक्रम में तहसील विजयराघवगढ बहोरीबंद मैहर सतना ,बम्हौरी, ढीमरखेडा आदि जगह के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें संतोष विश्वकर्मा , रंदीप जायसवाल, विनोद कुमार पाण्डेय , कोदुलाल पटेल , आषीश प्यासी, चंद्रीका प्रसाद तिवारी , मदन कुमार कचेर , राजकुमार कोरी, ओमप्रकाश परौहा, मुकेश कुमार चक्रवर्ती , महेन्द्र कुमार पटेल, सौखीलाल पटेल, लालाराम कोदी, द्वारिका प्रसाद कुशवाहा, रामकुमार विश्वकर्मा, दीपक कुमार कुशवाहा, जयकुमार बर्मन, कृष्ण कुमार बर्मन, सुजीत शुक्ला, ंसंतोष कुमार, बलवान सिंह, सीताशरण, अशोक तिवारी, शॉरदा प्रसाद तिवारी, नरेश मार्को, बृजेश पटेल की उपस्थिती प्रमुख रही। संचालन मनोज तिवारी ने किया । 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort