yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
शहर

कल आएंगे जिले के प्रभारी मंत्री मलैया

कटनी। जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया का कल 31 अगस्त को नगर आगमन हो रहा है। वे दो दिवसीय प्रवास में रहकर 1 अगस्त को प्रस्थान करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर गर्ग ने बताया कि प्रभारी मंत्री का 31 अगस्त को रेवांचल एक्सप्रेस से 4.30 बजे आगमन होगा। वे 5 बजे सर्किट हाउस, 9 बजे सरस्वती विद्यालय नई बस्ती, 9.30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी के न्यू एसीसी कालोनी स्थित निवास, 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर 3 बजे पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी के अमकुही स्थित निवास में जायेंगे। ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व उनकी चाची धानी बाई दयाराम तिवारी का निधन हो गया था । इसके पश्चात राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के शांति भवन स्थित निवास पर सौजन्य भेंट हेतु पहुंचेंगे, इसके उपरांत शाम 4 बजे भाजपा नेता आशीष गुप्ता के समदड़िया सिटी स्थित निवास, पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद के माधवनगर स्थित निवास, सायं 5.30 बजे पूर्व विधायक श्रीमति अलका जैन के हाऊसिंग बोर्ड स्थित निवास में सौजन्य भेंट के बाद मंगलनगर में लोकर्पण कार्यक्रम शामिल होने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
एक अगस्त के प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम
प्रभारी मंत्री जयंत मलैया 1 अगस्त को 9.00 बजे सर्किट हाउस से सौजन्य भेंट हेतु महापौर शशांक श्रीवास्तव के नई बस्ती स्थित निवास पहुंचेंगे, इसके उपरांत 11 बजे कटनी ग्रामीण मंडल के अंतर्गत ग्राम चनहटा में मंडल कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। दोपहर 1 बजे रीठी के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां रीठी मंडल के कार्यकर्ताओं से भेंट उपरांत दमोह के लिये सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant