HOMEKATNIMADHYAPRADESH

पुलिस अधीक्षक ने ली आसूचना संकलन की बैठक, कानून व्यवस्था बनाए रखने हर गतिविधी पर नजर रखने दिये निर्देश

कटनी। आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा सभी थानों में पदस्थ आसूचना संकलन कार्य में लगे पुलिस कर्मचारियों की बैठक आहुत की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक कटनी , पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) जबलपुर आशीष खरे, अति पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, प्रभारी विशेष शाखा निरीक्षक रमेश द्विवेदी व प्रभारी जिला विशेष शाखा उपनिरीक्षक चिंतामन बिजौरिया उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-  बकरी पालन एवं जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण

बैठक में पुलिस कप्तान द्वारा सभी थानों से आये प्रत्येक आसूचना संकलन कर्मचारी से प्रथक-प्रथक चर्चा की गई व आगामी त्योहारों जैसे एकादशी दिवाली, क्रिसमस में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें-  Katni: आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास, एसपी ऑफिस में शरीर पर उड़ेला केरोसिन

विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना पश्चात विजय प्रत्याशियों के विजय जुलूश में असमाजिक तत्वों की गतिविधी पर सतत निगाह रखने के निर्देश बैठक में दिये गये जिससे शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Back to top button