HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर बांटी दीपावली की खुशियां

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी ने किया आयोजन

कटनी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी (रजि.) संस्था के सचिव अखिलेश पुरवार की अध्यक्षता एवम अन्य सदस्याओं के द्वारा “दिवाली दिल से – आओ मिलकर खुशियां बांटे” का कार्यक्रम जरूरतमंदों के बीच जाकर मनाया गया। यह कार्यक्रम शहर से लगी हुई बस्ती कुठला थाने के पीछे शासकीय स्कूल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महिला विंग सोसाइटी की अध्यक्ष श्रेहा खंडेलवाल के द्वारा भारत माता को याद कर के राष्ट्रगान कर, वंदे मातरम के जयकारे के साथ शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें-  Katni: नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को स्लीमनाबाद पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

जरूरतमंद के बीच भिन्न प्रकार की सामग्री जैसे बिस्किट नमकीन मिठाई , बम-पटाखे ,कपडे ,मैगी, चॉकलेट, कॉस्मेटिक आइटम इत्यादि बांटी गई। बच्चों को खिलौने ,किताबें, कलर पेंट , बैग , पानी बोतल,चिप्स आदि चीजे बांटी गई।

कार्यक्रम के अंत मे कोषाध्यक्ष राज सोनी के द्वारा समस्त सहयोगी एवं दानदाताओं का आभार प्रकट किया गया। संस्था के सदस्य मंजू शर्मा एवं अंकित बिलैया ने ब्लड डोनर के सभी सदस्यों का आभार किया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की और गौरव नागवानी, दयाल पोपटानी और शंकर साधवानी ने उनका आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संस्था में सहयोग दिया ।

यह भी पढ़ें-  बकरी पालन एवं जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष टीनू लोकेश सचदेवा, अखिलेश पुरवार (सचिव), श्रेहा खंडेलवाल (महिला विंग अध्यक्ष) राज सोनी, मंजू शर्मा, रोशनी जायसवाल, अंकित बिलैया, गौरव नागवानी, शंकर साधवानी, दयाल पोपटानी नीरज जसूजा, निखिल केसरवानी, अर्जित खरे, रौनक खंडेलवाल, कृष्ण सोनी, प्रदीप द्विवेदी, विनीता मरकाम, माया शर्मा, अविनाश जयसवाल, सुमित बजाज, शैलेश पाठक, अमित तीर्थानि एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button