HOMEKATNIMADHYAPRADESH

5 वर्षों से फरार निगरानी बदमाश एवं स्थाई वारंटी को पुलिस ने धर दबोचा

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 06.11.23 को चोरी के प्रकरण में 5 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

यह भी पढ़ें-  बकरी पालन एवं जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण

घटना का सक्षिप्त विवरण थीमरखेडा में 5 वर्षों से फरार गिरानी बदमाश एवं स्थाई वारंटी राजेश उर्फ चौबे सिंह पिता पांडू सिंह ठाकुर निवासी ग्राम परसेल को आज दिनांक 06.11.23 को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

यह भी पढ़ें-  Katni: आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास, एसपी ऑफिस में शरीर पर उड़ेला केरोसिन

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद के निर्देशन में प्र.आर. दीपक श्रीवास आर . जागेश्वर कुंजाम आर . पंकज सिंह आर . अजय धुर्वे द्वारा आरोपी को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button