HOME

कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल

कटनी। समूचे प्रदेश में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के निर्देश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है,कटनी ज़िले में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने यात्रा में अपना दम ख़म दिखाया,प्रत्येक विधानसभा के साथ ज़िला मुख्यालय के रोड शो में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नज़र आये।कटनी बड़वारा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का संगठन प्रभारी मोहोमाद इसराइल ने सैंकड़ों युवा साथियों के साथ बाइक रैली निकालकर स्वागत किया।

कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल
कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल 6

विजयराघवगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष शुभम् शर्मा द्वारा साथियों पूर्व मंत्री तरुण भनोत का भव्य स्वागत किया।उसके पश्चात गत दिवस कटनी मुडवारा में प्रदेश महासचिव रमेश चौधरी,शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह,सह प्रभारी महेश गुलवानी की विशेष उपस्थित में विशाल रोड शो संपन्न हुआ।जिसमे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस,एनएसयूआई एवं आमजन दिव्यांशु अंशु मिश्रा के नेतृत्व में शामिल हुए।यात्रा का मुडवारा प्रवेश करते ही कनवारा में युवाओं की बाइक रैली के साथ पूर्व मंत्री तरुण भनोत का स्वागत हुआ,तत्पश्चात रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला।

यह भी पढ़ें-  बकरी पालन एवं जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण
कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल
कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल 7

युवा कांग्रेस ने जगह जगह मोहोब्बत की दुकान लिखी जेसीबी से रैली में पुष्प वर्षा कराई।उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाँथो में तख़्तियाँ झंडे लेकर जमकर नारेबाज़ी करते हुए सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश व्यक्त किया,कटनी मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जन सैलाब देखने मिला।दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बताया कि 18 साल का भाजपा का शासन से जनता में आक्रोश है,सरकारी नौकरियों में भर्ती नहीं हो रही,रोज़गार के नाम पर युवा छला जा रहा है,किसान परेशान है,बिजली के बिलों ने जनता के जेबो में डाँका डाला है,हर वर्ग परेशान है।अब जनता में मिलकर ठान लिया है,कमलनाथ पर जनता को पूर्ण विश्वास है।

यह भी पढ़ें-  Katni: आरक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास, एसपी ऑफिस में शरीर पर उड़ेला केरोसिन
कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल
कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल 8

आगामी विधानसभा में जनता पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस को चुनने जा रही है।कमलनाथ सरकार में जनता को 100 यूनिट बिजली माफ़ 200 यूनिट पर हाफ़,5 हॉर्स पावर बिजली किसानों को माफ़,किसानों का क़र्ज़ माफ़,पुरानी पेंशन लागू जैसी अनेकों सौग़ातें देने हेतु वचन बद्ध है।

यह भी पढ़ें-  Katni: नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को स्लीमनाबाद पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल
कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली में युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने दिखाया दम, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं अध्यक्ष अंशु मिश्रा के साथ हुए शामिल 9

मुडवारा रोड शो में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस मुडवारा अध्यक्ष राहुल पटेरिया,एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा,संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल,सोशल मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता,पूर्व कालेज अध्यक्ष अजय खटिक,उपाध्यक्ष रवि जयसवाल,आउटरीच विभाग अध्यक्ष सचिन गर्ग,सोशल मीडिया ज़िला समन्वयक प्रशांत सिन्हा,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश यादव,अनुराग दाहिया,रोहित भोजवानी,प्रिंस परिहार,सौम्या राँधेलिया,आकाश तिवारी,अंकित सिंघानिया,प्रमोद कहार,प्रिंस वंशकर,ऋषभ मिश्रा,शशांक कचवाहा,कान्हा शुक्ला,आशीष पाली,अर्जित खरे,सोनू मनवानी,आईटी सेल अध्यक्ष अभिषेक प्यासी,आदित्य जैन,श्रेय पांडेय,राजीव पटेल,आकाश पटेल,शहज़ाद ख़ान,मोनू पटेल,अभय तिवारी,राहुल यादव,आशीष त्रिपाठी,मनीष राय,मयूर रजक,फ़हाद ख़ान,अभिषेक सिंह,सौरभ पांडेय,प्रज्जावल साहू,अनुराग पटेल,अश्वनी मिश्रा,राजभान महोबिया,प्रत्येक सोनी,विषय मौर्य,अंकित गौड़,मुकेश काली,शुभम् अहीरवार,इरशाद ख़ान सहित हज़ारो को संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button