implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
शहर

युवक को लगा करंट, बाल-बाल बचा

उमरियापान। उमरियापान के महावीर मंदिर के पास बने पान बरेजों में रामसेवक चौरसिया मोटर पंप से पान बरेजे की सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आ गया, जिसे किसानों की तत्परता से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार उमरिसापान के महाबीर मंदिर के पास राहरबारी आथर में बने पान बरेजे में रामसेवक उर्फ छोटे चौरसिया कल सुबह 9 बजे पहुंचकर किसानी का कार्य कर रहा था। दोपहर 12 बजे के करीब रामसेवक मोटर पंप से पान बरेजे की सिंचाई करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिसे पाडोसी के पान बरेजे में काम कर रही ममता नाम की महिला ने देखते ही मदद के लिए जोर से अवाज लगाई। आस पडोस में काम कर रहे किसान भाई दौड लगाकर मोके पर पहुंचे और छोटे चौरसिया के हांथ में फंसी विद्युत प्रभावित तार को तत्काल हटाकर शरीर की मालिस करने लगे। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों, चौरसिया समाज के लोग सहित अन्य समाजों के लोग भी घटना स्थल पर बडी संख्या में पहुंचे और छोटे चौरसिया को उमरियापान शासकीय स्वस्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया। डाक्टर ने कहा घबराने वाली कोई बात नहीं है सिर्फ हांथ भर करंट की चपेट में आने हलका जल गया है जो कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort