implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जनता को मिलेगी एक और मनोरंजन स्थल की सुविधा, सुरखी टैंक में होगा सौंदर्यीकरण कार्य

पिकनिक स्पॉट एवं मॉर्निंग वॉक की सुविधाओं हेतु 3.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत

कटनी। नगर के मध्य से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुर्खी टैंक के सौन्दर्यीकरण, पिकनिक स्पॉट एवं मॉर्निंग वॉक इत्यादि की सुविधा हेतु प्रथम चरण में रुपए लगभग ₹ एक करोड़ की राशि से काम कराए गए थे, शेष कार्य लंबित थे।

द्वितीय चरण में मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल की मांग एवं लगातार ध्यानाकर्षण पर शासन द्वारा 3.50 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. सुर्खी टैंक में आम जनता के मनोरंजन की सुविधा, सिंचाई क्षमता में वृद्धि, सौंदर्यीकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ हेतु मॉर्निंग वॉक के लिए लगभग 4 से 5 किलोमीटर का वाकिंग पाथ भी बनाया जाना है।

इसके अतिरिक्त सुर्खी टैंक से लगी हुई जमीन पर एक चौपाटी की योजना भी तैयार की जा रही है, कार्य की एजेंसी सिंचाई विभाग कटनी होगा जिससे कि जन सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ सिंचाई क्षमता में वृद्धि का कार्य भी किया जा सके. कार्य कराए जाने के संबंध में जल्द ही टेंडर इत्यादि जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।

Show More
Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort