yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEMADHYAPRADESH

डिंडौरी जिले के मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण, प्राचार्य गिरफ्तार

डिंडौरी जिले के मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण, प्राचार्य गिरफ्तार

डिंडौरी जिले के जुनवानी गांव में स्थित मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण करने वालों में स्कूल के पादरी, प्राचार्य, एक शिक्षक और वहां की वार्डन का नाम सामने आया है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर जब बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों की टीम जांच करने पहुंची तो यह राज खुला। चारों आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने यौन शोषण, छेड़छाड़ और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित प्राचार्य नान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई और पूछताछ के दौरान पादरी, शिक्षक और वार्डन चकमा देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार

यह है पूरा मामला

जुनवानी गांव समनापुर थाना अंतर्गत मंडला जिले की सीमा के पास स्थित है। यहीं जेडीईएस मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना पर मप्र बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे और ओमकार सिंह शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे। पूछताछ के दौरान नाबालिग छात्राओं ने जो जानकारी दी, उससे अधिकारी भी दंग रह गए। छात्राओं के आरोप सुनकर मौके से पादरी और दो अन्य फरार हो गए। छात्राओं का आरोप है कि पादरी सहित अन्य उनका यौन शोषण करने के साथ मारपीट भी करते हैं। शुक्रवार की शाम ही आठ नाबालिग छात्राओं को जिला मुख्यालय के वन स्टाप सेंटर लाकर रखा गया। शनिवार को सुबह से ही महिला थाना में बयान दर्ज कराने का दौर चला। देर शाम पुलिस ने चार आरोपितों पर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-  मां अपने चार बच्‍चों के साथ कुएं में कूद गई, तीन बच्‍चों की मौत
Show More
Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant