Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOME

लाडली बहना योजना के साथ हर वर्ग की चिंता मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता दर्शाता है: रामरतन पायल

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने मध्यप्रदेश के शानदार बजट के लिए दी मुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री जी को बधाई

कटनी। भाजपा ही वह सरकार है जो गरीब के लिए दो वक्त की रोटी कपड़ा मकान तथा उसके जीवन स्तर को सुधारने का सोचती है। महिलाओं युवाओं बुजुर्गों के लिए सदैव संवेदनशील रहती है यह उदाहरण आज यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी तथा हमारे लोकप्रिय वित्तमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आम बजट ने गांव गरीब किसान लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहनों के लिए उनके हित को ध्यान में रखकर पेश किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल ने मध्यप्रदेश के आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते यह विचार व्यक्त किये। श्री पायल ने कहा पात्र बहनों को एक हजार रुपये हर माह देने जा निर्णय सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। इसी तरह हर शहर के विकास स्वास्थ्य शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में जो प्रावधान किए गए उनसे मध्यप्रदेश देश का नम्बर वन प्रदेश बनेगा। श्री पायल ने कहा कि इस बजट से जनता पर बोझ न डालकर सरकार ने मध्यमवर्गीय लोगों को राहत दी है कटनी में हवाई पट्टी तथा कई नई सड़कों की स्वीकृति देकर कटनी को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य किया इसके लिए हमारे प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के वित्त मंत्री बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कग की यह बजट सर्व स्पर्शी सर्व समवेसी समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी बनेगा। कटनी की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी, लोकप्रिय सांसद जी तथा प्रभारी मंत्री जी का हम सब कार्यकर्ता आभ्गर व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant