yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEKATNI

वो मुझको छोड़ कर चली गई, टीआई की गाड़ी पर बम फेंक दूंगा

वो मुझको छोड़ कर चली गई, टीआई की गाड़ी पर बम फेंक दूंगा

कटनी। मध्‍य प्रदेश के कटनी में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो में एक सिरफिरा युवक टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कह रहा है। यह वीडियो बनाकर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

टीआई की गाड़ी में बम फेकने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है वह कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक का रहने वाला सौरभ गुप्ता है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।

इस मामले में कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। युवक का नाम सौरभ गुप्ता है उसके खिलाफ पहले भी एक छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। सौरभ गुप्ता युवती से एक तरफा प्यार करता है। युवती परेशान होकर अपना घर छोड़कर कहीं दूसरे स्थान पर किराए से रहने लगी है। इस मामले में युवती के बयान लिए जाएंगे। जिसमें पूछा जाएगा कि उसने युवक से बम फेकने के लिए कहा है या नहीं। पूरे मामले की जांच के बाद युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो में युवक जिस लड़की की बात कर रहा है वो एक शादीशुदा महिला है, उसके 2 मासूम बच्चे भी है। वो पहले पड़ोस में रहती थी, लेकिन आरोपी सौरभ गुप्ता से परेशान होकर स्वाति अपने पति और बच्चो के साथ घर छोड़कर कही और रहने लगी। बावजूद इसके सौरभ लगातार महिला को किसी न किसी तरीके से परेशान करता आ रहा है। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने की बात कहते नजर आ रही रही है। कोतवाली प्रभारी अजय सिंह की माने तो वीडियो को लेकर महिला से भी पूछताछ की जाएगी, यदि महिला ने ऐसा कुछ नहीं कहा तो आरोपी सौरभ गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  मां अपने चार बच्‍चों के साथ कुएं में कूद गई, तीन बच्‍चों की मौत
Show More
Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant