HOMEजरा हट केज्ञानविदेश

Gajab Bride दुल्हन ने तमंचे से फायर कर रखा ससुराल में पहला कदम

फोटो वायरल होते ही जांच में जुटी पुलिस

Gajab Bride आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में ससुराल में दुल्हन की एंट्री का मामला चर्चा में बना हुआ है। शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन की जब वहां घर में प्रवेश हुआ तो दूल्हे ने तमंचे से दुल्हन से फायर कराया। इतना ही नहीं दुल्हन का तमंचा चलाते हुए वीडियो बनाया गया और फोटो भी खींची गई। दुल्हन का ससुराल में प्रवेश तो हो गया, लेकिन ये वीडियो और फोटो वायरल हो गए।

Desi Jugad Video: गजब का जुगाड़, बाइक को बना दिया हल और करने लगा खेती, देखें VIDEO

एसओ खंदौली विपिन कुमार ने बताया कि ये मामला नाऊ की सराय का है। यहां के रहने वाले एक युवक का हाल में ही विवाह हुआ था। शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो उससे तमंचे से फायर कराया गया, जिसका वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। ये मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस टीम जांच के लिए नाऊ की सराय भेजी गई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।

हालांकि जो फोटो सामने आया है, उसमें दुल्हन के हाथ में तमंचा है। आसमान की ओर तमंचे की नली करते हुए दूल्हा भी फोटो में दिखाई दे रहा है। दूल्हा और दुल्हन के साथ एक अन्य महिला भी नजर आ रही है, जो शायद आवाज के डर से अपने दोनों हाथों से कान बंद किए हुए है।

Show More
Back to top button