Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEMADHYAPRADESH

सागर जिले में कटनी जैसी घटना, खाना खाने झुका शख्स फिर उठ नहीं सका, देखें VIDEO

सागर जिले में कटनी जैसी घटना, खाना खाने झुका शख्स फिर उठ नहीं सका, देखें VIDEO

सागर जिले में कटनी जैसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है। यहां एक टोल प्लाजा का दर्द खाना खाने के लिए जैसे झुका उसके प्राण पखेरु उड़ गए बता देने की कटनी में भी सांई मन्दिर पहरुआ में एक भक्त प्रतिमा के पैर पड़ने झुका फिर दोबारा उठ नहीं सका था।

जिले के मालथौन टोल प्‍लाजा में सामने आया, जहां एक कर्मचारी की खाना खाते समय अचानक जान चली गई। यह घटना टोल प्‍लाजा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मृतक टोल प्‍लाजा पर सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 44 के मालथौन टोल प्लाजा पर पदस्थ 52 वर्षीय ऊदल यादव बेंच पर बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच अचानक वह दीवार से टिके और बेंच से लुढ़ककर नीचे गिरे और उनके प्राण-पखेरू उड़ गए। चंद सेंकड में यह पूरा घटनाक्रम हो गया। उन्‍हें जमीन पर पड़ा देख सहकर्मियों ने उन्‍हें उठाया और तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्‍टर ने चेक कर उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

ऊदल यादव मालथौन के ही रहने वाले थे। कर्मचारी की मौत की खबर से टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे गए तो यह सामने आया कि सुरक्षा कर्मी खाना खाते- खाते अचानक बेंच से गिर गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया।

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant