HOMEMADHYAPRADESH

दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बीजेपी नेता के भाई को गोली मारी

दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बीजेपी नेता के भाई को गोली मारी

ग्वालियर में दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बीजेपी नेता के भाई को गोली मार दी। इस हमले में बदमाशों की चलाई गई गोली बीजेपी नेता के भाई के कमर में लगी है, वही हमलावर बदमाश मौका पाकर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक अभी खतरे से बाहर बताया गया है वहीं पुलिस ने गोली चलाने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे चेक कर रही है जिससे बदमाशों की तलाश की जा सके।

यह भी पढ़ें-  राज्य स्तरीय मीडिया सेंटर की आधारशिला कार्यक्रम में सम्मलित होने कटनी के पत्रकार भोपाल रवाना

घटना ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के आरा मिल रोड की है। यहां बीजेपी नेता राहुल छापरिया के भाई जितेंद्र को आज दोपहर बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल जितेंद्र पेशे से एक टेंट हाउस कारोबारी है और 15 फरवरी को उसके भाई राहुल का विवाह है। राहुल के अनुसार बड़ा भाई जितेंद्र शादी के काम से अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी आरा मिल रोड पर एक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। अज्ञात आरोपी भी बाइक पर सवार थे और टेंट कारोबारी पर हमले के बाद भाग निकला। इस फायरिंग में जितेंद्र के कमर के निचले हिस्से में गोली लगी

Related Articles

Back to top button