Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEKATNI

Accident in Katni कटनी में बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर

Accident in Katni कटनी में बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर

Accident in Katni बीती रात कटनी में बड़ा हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । एक युवक गम्भीर से घायल है। घटना थाना बड़वारा के ग्राम भदौरा आमाडी के बीच कल देर रात हुई।

सूत्रों के मुताबिक रात्रि 10:30 बजे लगभग यह दुर्घटना हुई। राहगीर ने 100 डायल और एंबुलेंस को खबर की सड़क पर तीन युवक घायल पड़े थे। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जिसमे दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

बताया गया कि बाइक में तीन लोग रहे सवार जिसमे से दो लोगो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा जिसका इलाज जिला अस्पताल कटनी में चालू है।

एक मृतक पड़वई निवासी, सत्यपाल सिंह, पिता फूल सिंह उम्र लगभग 26 साल जबकि दूसरा महगवां निवासी, गजराज सिंह, पिता विशाली है। वहीं कांटी निवासी घायल जितेंद्र सिंह,पिता स्वर्गी सीताराम सिंह राठौर, उम्र लगभग 26 साल है। पुलिस के अनुसार सम्भवतः अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवारों की मौत हुई। वाहन की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant