Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEMADHYAPRADESH

Kamalnath बोले- मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं..

Kamalnath बोले- मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं..

Kamal nath : भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस में बयानों से मचे बवाल के बीच कमल नाथ ने शुक्रवार को कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं। मेरा लक्ष्य तो मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करना है। मेरा लक्ष्य सिर्फ यहां का विकास है। पहले चुनाव जीत जाएं, तब यह बात तय होगी कि सीएम कौन बनेगा। वे शुक्रवार को शिवपुरी जिले के बैराड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार

नौजवान रोजगार चाहता है

पूर्व सीएम ने शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार पर भी निधाना साधते हुए कहा कि आज का नौजवान कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता, बल्कि रोजगार चाहता है। शिवराज कहते थे कि एक लाख को रोजगार मिलेगा। मैं तो कहता हूं जो रिक्त पद हैं उन्हें ही भर दो, लाख की बात बाद में करना।

शिवराज झूठ और घोषणा की मशीन

कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान को झूठ, घोषणा और कलाकारी की मशीन तक कह दिया। कमल नाथ ने कहा कि शिवराज चौहान हमसे 15 महीने का हिसाब मांगते हैं। वे एक मंच पर बैठें फिर हम 15 महीने का हिसाब देंगे और वे अपने 190 महीनों का हिसाब दें।

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant