Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEMADHYAPRADESH

शिक्षकों को वेतन देने में नया पेंच, कोष एवं लेखा विभाग से मंगाया सेटअप

शिक्षकों को वेतन देने में नया पेंच, कोष एवं लेखा विभाग से मंगाया सेटअप

Madhya Pradesh News:  सीएम राइज स्कूल में पदस्थ किए गए और अक्टूबर 2022 में तबादला होकर शहरों में पहुंचे लगभग 15 हजार शिक्षकों को नवंबर 2022 से वेतन नहीं मिला है और जल्दी मिलने की उम्मीद भी नहीं है क्योंकि कोष एवं लेखा विभाग ने लोक शिक्षण संचालनालय के उस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया है, जिसमें कहा गया कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक का वेतन नियमित शिक्षकों के खाली पदों के विरुद्ध निकाल दिया जाए।

कोष एवं लेखा का कहना है कि उनके साफ्टवेयर में कोई पद खाली नहीं है। इसलिए किसी भी पद के विरुद्ध वेतन नहीं निकाला जा सकता है। वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। आयुक्त कोष एवं लेखा ने सेटअप के साथ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया है।

प्रदेशभर में 25 हजार से अधिक शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इसमें से लगभग 15 हजार शिक्षक शहरी क्षेत्र के स्कूलों और सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ किए गए हैं। इन्हें पदस्थ करते हुए यह नहीं देखा गया कि संबंधित स्कूलों में पद खाली नहीं हैं और नए शिक्षक अतिशेष हो गए। यही कारण है कि शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है।

Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant