Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEKATNI

Breaking: कटनी में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी रही सोफिया खान ने ली भाजपा की सदस्यता

Breaking: कटनी में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी रही सोफिया खान ने ली भाजपा की सदस्यता

कटनी में आज फिर बीजेपी ने संगठनात्मक क्षमता का विस्तार करते हुए नगर निगम चुनाव में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी रही सोफिया खान को भाजपा में शामिल करा कर बड़ा दांव चला है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठनात्मक रूप से अपनी शक्ति बढ़ाने में जुटी है। आज दिनभर जिला प्रभारी संजय साहू तथा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने मोर्चों की बैठकें लीं।

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन

कटनी नगर निगम चुनाव में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी रही सोफिया खान ने भारतीय जनता पार्टी की रीति, नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी कटनी के जिला प्रभारी संजय साहू की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष दीपक साहू से श्रीमती सोफिया खान (ताजुल निशा) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान जिला प्रभारी संजय साहू एवं  जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शमीम बानो, अल्पसंख्यक मोर्चा से सफीक खान आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant