Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
MADHYAPRADESH

shivpuri Pichhore News: संकल्प सीएलएफ बाचरौन वार्षिक आमसभा का सफल आयोजन

shivpuri Pichhore News: संकल्प सीएलएफ बाचरौन वार्षिक आमसभा का सफल आयोजन

shivpuri Pichhore News: संकल्प सीएलएफ बाचरौन वार्षिक आमसभा का सफल आयोजन शिवपुरी विकासखंड-पिछोर के सीएलएफ संकल्प महिला समुदाय कल्याण समिति बाचरौन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि *मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिछोर  पुष्पेंद्र व्यास  एवं राजेंद्र धाकड़ विकासखंड प्रबंधक (मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पिछोर)की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस वार्षिक आमसभा में गणमान्य नागरिक, आजीविका मिशन पिछोर के सभी पदाधिकारी, समूह की लगभग 250 से ज्यादा महिलाएं एवं समूह का स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर महिलाओं के द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

संकल्प सीएलएफ नोडल प्रभारी  सुनीता आनंद जी के द्वारा सभी   अतिथियों एवं समूह की महिलाओं का कार्यक्रम में स्वागत अभिवादन किया गया कार्यक्रम के मंच का संचालन   रवि प्रताप सिंह तोमर विकासखंड समन्वयक पिछोर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए संकल्प सीएलएफ के अध्यक्ष (ग्राम जराय) श्रीमती सभुद्रा लोधी के द्वारा सीएलएफ का परिचय एवं कार्यों के बारे में सभी को बताया गया साथी वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा भी सभी के साथ साझा किया

संकल्प सीएलएफ के माध्यम से जिन महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर फायदा पहुंचा उन महिलाओं के द्वारा सभी के समक्ष अपने अनुभव साझा किए गए महिलाओं के द्वारा बताया कि सीएलएफ से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में एक सकारात्मक बदलाव आया है संगठन से जुड़ने के बाद उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है

अब उनको सेठ साहूकारों के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है जब भी उनको जरूरत होती है वह अपने समूह से बिना किसी चीज को गिरवी रख कर लोन ले लेती है और सही समय पर चुका भी देती हैं अब परिवार और समाज में उनकी इज्जत भी बड़ी है

और उनको महत्व दिया जाने लगा है महिलाओं के द्वारा अपनी व्यक्तिगत जिंदगी से सभी को रूबरू कराया कुछ महिलाओं की कहानी सुनने के बाद सभागार में उपस्थित लोग भावुक हुए

अतिथियों के द्वारा समूह की महिलाओं को अच्छे कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और आजीविका मिशन पिछोर के कार्यों की प्रशंसा भी की और सतत जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन भी किया

श्री राजेंद्र धाकड़ विकासखंड प्रबंधक (मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पिछोर) के द्वारा विकास यात्रा के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की और वार्षिक आम सभा के सफल आयोजन के लिए सभी को बहुत बधाइयां प्रदान की मनपुरा सीएलएफ नोडल प्रभारी श्री सरदार वेग के द्वारा तात्या टोपे योजना एवं मिशन के अन्य कार्यों के बारे में समूह की महिलाओं को बताया गया

दीपज्योति सीएलएफ मॉडल प्रभारी कल्पना गौर के द्वारा महिला हिंसा एवम जेंडर महिलाओं को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की  रवि प्रताप सिंह तोमर विकासखंड समन्वयक के द्वारा उत्पादक समूह की महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की वर्ष भर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली समूह की महिलाओं एवं स्टाफ को अतिथियों के माध्यम से पुरस्कारस्वरूप प्रशस्ति पत्र वितरित किए

संकल्प सीएलएफ नोडल प्रभारी  सुनीता आनंद के द्वारा सभी अतिथियों एवं समूह की महिलाओं के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद प्रदान किया गया और सभी के बेहतर भविष्य की कामना की

Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant