HOMEज्ञानराष्ट्रीय

indian railway irctc14 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी, इन स्टेशनों पर भी रुकेगी

indian railway irctc14 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी, इन स्टेशनों पर भी रुकेगी

indian railway irctc ने 14 नई ट्रेनों को मंजूरी दी है बंगलुरु में हुई टाइम टेबल कमेटी की बैठक में पश्चिम रेलवे के अलग-अलग स्टेशन से 14 नई ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई है। जिन 14 ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी गई है, उनमें से 6 यात्री ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

रेलवे ने एक साल पूर्व यात्रियों की मांग पर उज्जैन-चित्तौडग़ढ़-उज्जैन मेमू ट्रेन की मंजूरी दी थी। इस ट्रेन के लिए यात्री डिब्बे भी छह माह पूर्व आ चुके है। हालांकि अब तक इस ट्रेन को इसलिए नहीं चलाया गया है, क्योंकि ट्रेन को चलाने के मार्ग को लेकर रेलवे और जनप्रतिनिधि आमने-सामने है। रेलवे इसको मंजूर मार्ग उज्जैन-फतेहाबाद-रतलाम सेक्शन से चलाना चाहता है, जबकि उज्जैन के जनप्रतिनिधि चाहते है कि इस मेमू ट्रेन को उज्जैन-नागदा-रतलाम सेक्शन के रास्ते चित्तौडग़ढ़ तक चलाया जाए।

इन छह ट्रेन का मिल सकता लाभ

आईआरसीटीसी की बंगलुरु की 20 जून को हुई बैठक में पश्चिम रेलवे के लिए जिन 14 ट्रेन की मंजूरी हुई है, उसमें से 6 ट्रेन रतलाम स्टेशन पर रुकेगी। इनमें उधना – बनारस – उधना साप्ताहिक ट्रेन, वलसाड – सुबेदारगंज-वलसाड साप्ताहिक को रतलाम-मक्सी-ग्वालियर सेक्शन, इंदौर – रतलाम – नई दिल्ली सप्ताह में तीन बार चलाने, इंदौर-रतलाम-जयपुर-इंदौर सप्ताह में तीन बार, बड़ोदरा-हरिद्वार-बड़ोदरा साप्ताहिक ट्रेन को रतलाम-नागदा-कोटा-मथुरा सेक्शन से चलाने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पूर्व की मंजूर हुई ट्रेन उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ मेमू को फतेहाबाद से चलाने की मंजूरी फिर से दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button