HOMEKATNIMADHYAPRADESH

IRCTC Big Updates रेलवे ने अगले 8 दिनों तक कटनी सहित इन रूट्स पर कीं Trains Cancelled

IRCTC Big Updates रेलवे ने अगले 8 दिनों तक कटनी सहित इन रूट्स पर कीं Trains Cancelled

Indian Railways/IRCTC: रेलवे ने अगले 8 दिनों तक, दिल्ली, अहमदाबाद, छपरा, कटनी बिलासपुर वाराणसी और जम्मू जैसे कई रूटों पर करीब 15 ट्रेनें रद्द (Cancelled Trains Today List) कर दी हैं. रेलवे (Indian Railway) के अनुसार, इन रूट्स पर पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है.

इसी सिलसिले में रेलवे के वाराणसी मंडल और बिलासपुर मंडल के दोनों रेल मार्गों पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है. इसकी वजह से अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही कुछ रेल मार्गों में बदलाव भी किया गया है. रेलवे की ओर से विभिन्न रेल मार्गों पर आधुनिकीकरण और नवीनीकरण के तहत देशभर में कई मार्गों पर पटरियों के दोहरीकरण का काम जारी है. इसकी वजह से कुछ रेलमार्गों में परिवर्तन किया गया है. कुछ रेल रद्द की गई हैं और कुछ मार्गों में बदलाव किया गया है. हालांकि इसकी वजह से रेल यात्रियों को जरूर परेशानी हो सकती है. इनमें कुछ सामान्य ट्रेने हैं और कुछ स्पेशल ट्रेने भी शामिल हैं.

अनुसार ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को शुक्रवार यानी 17 और 22 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को भी शुक्रवार यानी 17 दिसंबर और 19 व 24 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मू तवी-एक्सप्रेस 21 दिसंबर को नहीं चलेगी. ट्रेन नंबर 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस आगामी 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी. ट्रेन 22867 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस शुक्रवार यानी 17 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22868 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस आगामी शनिवार यानी 18 दिसंबर को नहीं चलेगी. ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 18 दिसंबर को निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 19 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 05135 छपरा स्पेशल और ट्रेन नंबर 05146 सिवान-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल आगामी 25 दिसंबर को नहीं चलेगी.

इसके साथ ही रेलवे ने कुछ रेलमार्गों में बदलाव किया है. ट्रेन नंबर संख्या जयनगर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस शुक्रवार और रविवार के साथ-साथ और 24 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग के तहत छपरा-भटनी और मऊ के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर-एक्सप्रेस आगामी शुक्रवार, रविवार और 22 व 24 दिसंबर को मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी. ट्रेन 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस आगामी 18 एवं 25 दिसंबर को मार्ग में बदलाव के बाद छपरा-भटनी के रास्ते चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस आगामी 22 दिसंबर को मार्ग परिवर्तित कर मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button