Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant
KATNI

किशोर न्याय बोर्ड में नशा मुक्ति तथा नशे से बचाव का नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

किशोर न्यायालय बोर्ड में नशा मुक्ति से बचाव का नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

गत 31 जनवरी किशोर न्याय बोर्ड कटनी के प्रांगण में जिन किशोर जिनका प्रकरण बोर्ड में चल रहा है उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर व्यसन छोड़ अच्छी जिंदगी शुरू करें उसी के तहत मित्र मंडली के साथ नशा मुक्ति का नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन न्याय बोर्ड में किया गया, जिसमे नशा से कैसे अपने आप को और दोस्तों को इस बुराई बचाएं यह बेहतर ढंग से प्रदर्शन किया गया।
इस आयोजन में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायालय सचिव दिनेश नोटिया, किशोर न्यायालय बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट श्रीमती रंजना चतुर्वेदी, विधिक प्राधिकरण अधिकारी अनुज संसोरिया, बोर्ड मेंबर श्रीमती मंजुला दीक्षित, पीएलबी श्रीमती प्रीति सेन, बच्चों के पेरेंट्स और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant