Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
MADHYAPRADESH

पिता को कंधे पर लेकर बेटी पहुंची विधायक के पास

पिता को कंधे पर लेकर बेटी पहुंची विधायक के पास

। जिले के विकासखंड अमरपुर के ग्राम बिलगांव निवासी एक बेटी अपने पिता को कंधे पर लेकर विधायक के बंगले पर सहायता के लिए गुरुवार की सुबह पहुंच गई। विधायक ओमकार मरकाम ने आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए पीड़ित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। रंजीता बनवासी 18 वर्ष ने विधायक को बताया कि उसके पिता शिव प्रसाद बनवासी 36 वर्ष गैंगरीन से पीड़ित है। पिछले वर्ष खेत में हल चलाते समय बाएं पैर में एक फुंसी हो गई थी, जो धीरे धीरे बढ़ती गई।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार

जनसुनवाई में पहुँचने पर कलेक्टर द्वारा इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल भी भिजवाया गया था। इलाज जबलपुर में भी हुआ था। बीच में मां का निधन हो गया जिससे वह पिता को लेकर वापस डिंडौरी आ गई थी। गुरुवार को विधायक ने पीड़ित को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में पैर के घाव में पट्टी कर भर्ती किया गया है। शिवप्रसाद के दो बच्चे हैं, रंजीता 18 वर्ष और बेटा राजकुमार वनवासी 13 वर्ष का है। राजकुमार ने बताया कि राशन दुकान से मिलने वाले अनाज से गुजारा चलता है।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant