KATNI

जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ता का प्रशिक्षण आयोजित- स्कूलो एवं छात्रावास में अध्यनरत बच्चो में दिव्यांगता होगी चिन्हित

मास्टर ट्रेनर्स आरबीएसके चिकित्सक, सीएचओ एएनएम

कटनी  कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले के स्कूलों एवं छात्रावास में अध्यनरत बच्चो में दिव्यांगता चिन्हित करने हेतु बुधवार कोbजिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा विकासखण्डों में सी.एच.ओ., एएनएम, आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जावेगा।

यह भी पढ़ें-  पंच कल्याणक कार्यक्रम में पहुंचकर कांग्रेसजनों ने लिया आशीर्वाद

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की प्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों के स्कूलो एवं छात्रावास मे दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया जावेगी। चिन्हांकन उपरांत उन बच्चों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जावेगी। साथ ही चिन्हित बच्चो की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा तैयार एप मे दर्ज की जावेगी।

यह भी पढ़ें-  Katni: सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मास्टर ट्रेनर्स आरबीएसके चिकित्सक, सीएचओ एएनएम

को जिला पर डॉ अशोक चौदहा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ विकास गुप्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अखिलेश जैन नाक, कान गला विशेषज्ञ, डॉ शैलाफी गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ निशा श्रीवास्तव नाक, कान, गला विशेषज्ञ के द्वारा प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button