yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEव्यापार

Adani FPO अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ के एफपीओ को बंद करने का फैसला किया, निवेशकों के पैसे होंगे रिटर्न

Adani FPO अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ के एफपीओ को बंद करने का फैसला किया, निवेशकों के पैसे होंगे रिटर्न

Adani Enterprise FPO: अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ के एफपीओ को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। कंपनी ने मौजूदा हालात और बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए रकम लौटाने का फैसला किया है। अडानी ग्रुप ने सर्कुलर में कहा कि अपने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एफपीओ को वापस ले रहा है।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 फरवरी को हुई बैठक में एफपीओ पर बड़ा फैसला लिया है। 20 हजार करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ के साथ आंशिक रुप से पेड-अप आधार पर 1 रुपए प्रत्येक के अंकित मूल के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से कंपनी के शेयर गिरे

 

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर कीमत नीचे चली गई। बजट के दिन ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 28 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का कहना है कि यह फैसला निवेशकों के हित में लिया जा रहा है।

31 जनवरी तक था निवेश का मौका

 

कंपनी ने हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज का FPO जारी किया था। निवेशकों को 31 जनवरी तक पैसा लगाने का मौका दिया गया था।

Show More
Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant