HOMEMADHYAPRADESH

indian railways News बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस अब करगी रोड स्टेशन पर भी रुकेगी

indian railways News बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस अब करगी रोड स्टेशन पर भी रुकेगी

indian railways News बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस अब  करगी रोड स्टेशन पर भी रुकेगी रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को करगी रोड स्टेशन पर अगले छः माह के लिए प्रायौगिक ठहराव दिया जा रहा है। इस प्रायौगिक ठहराव की विस्तृत जानकारी निम्न है।

यह भी पढ़ें-  बकरी पालन एवं जैविक खेती का दिया गया प्रशिक्षण

गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर से रीवा एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 06 फरवरी 2023 से बिलासपुर से प्रस्थान करके करगी रोड स्टेशन पर 19:52 बजे पहुँच कर 19:54 बजे प्रस्थान कर गंतब्य स्टेशन को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा से बिलासपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 05 फरवरी 2023 से रीवा से प्रस्थान करके दूसरे दिन करगी रोड स्टेशन पर 07:02 बजे पहुँच कर 07:04 बजे प्रस्थान कर गंतब्य स्टेशन को जाएगी।

Related Articles

Back to top button