Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEKATNI

कटनी के मुक्तिधाम में मचा हडकंप, दाह संस्‍कार के स्‍थान पर अस्थियां नहीं मिलीं, फिर पता लगा कोई और ले गया

कटनी के मुक्तिधाम में मचा हडकंप, दाह संस्‍कार के स्‍थान पर अस्थियां नहीं मिलीं, फिर पता लगा कोई और ले गया

कटनी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसमें अग्नि संस्‍कार के बाद जब परिजन दिवंगत की अस्थियां उठाने पहुंचे तो उन्‍हें दाह संस्‍कार के स्‍थान पर अस्थियां नहीं मिलीं। बताया गया कि दाह संस्कार के तीसरे दिन परिजन जब अस्थियां उठाने शमशान घाट पहुंचे तो उस जगह पर अस्थियां (Bones) उन्हें नहीं मिली, जिससे परिवार वाले परेशान हो गए. थोड़ी ही देर बाद उन्हें पता चला कि उनके परिजन की अस्थियां कोई और अपने परिजन की अस्थियां समझकर ले जा चुका था. अस्थियों की अदला बदली का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार कटनी के गायत्री नगर में रहने वाले यादव परिवार में राजू यादव नाम के व्यक्ति की 25 तारीख को मृत्यु हो गई थी. जिनका दाह संस्कार परिजनों ने नदीपार स्थित मुक्तिधाम में किया था. मुक्तिघाम में दाह संस्कार के लिए अलग-अलग खंड बनाए गए हैं. राजू यादव की चिता तीन नंबर खंड में जलाई गई थी. आज मृतक राजू के परिजन उसकी अस्थियां लेने मुक्तिधाम पहुंचे थे लेकिन उस जगह पर उसकी अस्थियां न मिलने से परिजन हैरान हो गए.

जब परिवार वालों ने पता किया तब मालूम पड़ा कि दो नंबर वाले खंड में जिनका दाह संस्कार किया गया था, उनकी अस्थियां अभी भी रखी है. उनके परिजन धोखे से तीन नंबर खंड की अस्थियां उठाकर जबलपुर नर्मदा जी में विसर्जन करने ले गए हैं. यादव परिवार के लोगों ने किसी तरह उनसे संपर्क कर उन्हें जानकारी दी. बताया जाता है कि अस्थियां अभी नर्मदा जी में विसर्जन नहीं हो पाई थी. जिसके बाद अब अस्थियों को वापस बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant