Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEज्ञान

एजुकेशन और फाइनेंशियल चिंताओं को दूर कर सकती है LIC की यह पॉलिसी

एजुकेशन और फाइनेंशियल चिंताओं को दूर कर सकती है LIC की यह योजना

LIC की बच्चों के लिए जीवन तरुण पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड इंडिविजुअल जीवन बीमा पॉलिसी है. यह स्कीम प्रोटेक्शन और सेविंग फीचर का एक कॉम्बिनेशन पेश करती है. अगर आप बच्चों के बड़े होने पर उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो ये स्कीम आपको काफी बेनिफिट देगी. इस स्कीम के तहत जब आपके बच्चे की उम्र 20 से 24 होती है तो एनुअल सर्वाइवल बेनिफिट पेमेंट्स और 25 साल की उम्र पर मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है. इसके जरिए बच्चों की एजुकेशन और बाकी फाइनेंशियल जरूरतें पूरी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार

एलिजिबिलिटी: पॉलिसी टर्म और प्रीमियम टर्म

जीवन तरुण पॉलिसी में मैक्सिमम बेसिक अमाउंट 75,000 रुपये और सम-एश्योर्ड बेसिक अमाउंट की कोई लिमिट नही हैं. 75,000 रुपये से 100,000 रुपये के सम-एश्योर्ड अमाउंट के लिए 5,000 रुपये के मल्टीपल का सम-एश्योर्ड होना चाहिए. वहीं, 100,000 रुपये से ऊपर के लिए यह राशि 10,000 रुपये होनी चाहिए. इस स्कीम में के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए. स्कीम की मैक्सिमम मैच्योरिटी उम्र 25 साल है, जबकि प्रीमियम पेइंग टर्म (PPT) 20 साल है. 0 से 12 साल तक के बच्चे के लिए मात-पिता या दादा-दादी इस स्कीम को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant