Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOMEMADHYAPRADESH

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन होगा

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन होगा

हबीबगंज के बाद अब एक और रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलने जा रहा है। होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन होगा। केंद्र सरकार की अनापत्ति के बाद परिवहन विभाग ने राजपत्र में इसकी अधिसचूना जारी कर दी है। गौरतलब है कि इसके पहले राज्य सरकार होशंगाबाद संभाग और जिला का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर वर्ष 2021 में रानी कमलापति स्टेशन किया जा चुका है। 15 नवंबर 2021 को आदिवासी गौरव दिवस के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भोपाल आए थे, तब उन्‍होंने विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस नए कलेवर में सजे-संवरे हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन का रानी कमलापति स्‍टेशन के रूप में लोकार्पण किया था।

यह भी पढ़ें-  Jabalpur तीन साल आदिवासी बालिका से दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार

यहां पर यह बता दें कि पिछले साल नर्मदा जयंती के मौके पर 08 फरवरी को सीएम शिवराज ने मंच से होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा की । इसके बाद केंद्र से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई थी। हालांकि तब रेलवे स्‍टेशन का नाम नहीं बदला था।

यह भी पढ़ें-  कटनी : मुंह में ताले लगा कर एनएसयूआई ने किया राहुल गांधी के निलंबन का विरोध प्रदर्शन
Show More
Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant