HOMEMADHYAPRADESH

Indian Railways News: उर्स के अवसर पर मदार जंक्शन से भोपाल के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

indian Railways News: उर्स के अवसर पर मदार जंक्शन से भोपाल के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

Indian Railways News: उर्स के अवसर पर मदार जंक्शन से भोपाल के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन। रेल प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811वां उर्स मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 09651/09652 मदार जंक्शन-भोपाल-मदार जंक्शन के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें-  जिला चिकित्सालय के 50 बिस्तरीय क्रिटीकल केयर ब्लॉक का वर्चुअली भूमिपूजन संपन्न

Indian Railways News:

गाड़ी संख्या 09651 मदार जंक्शन-भोपाल उर्स एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.01.2023 (रविवार) को मदार जंक्शन स्टेशन से 06.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 20.20 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें-  राज्य स्तरीय मीडिया सेंटर की आधारशिला कार्यक्रम में सम्मलित होने कटनी के पत्रकार भोपाल रवाना

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652 भोपाल-मदार जंक्शन उर्स एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.01.2023 (रविवार) को भोपाल स्टेशन से 21.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.35 बजे मदार जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें-  Katni: गांधी जयंती पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Related Articles

Back to top button