HOME

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, पुलिस ने जमकर खेली होली

कटनी। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में होली का पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों व मातहत स्टाफ ने भी जमकर होली खेली। कलेक्टर अवि प्रसाद के मुख्य आतिथ्य व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, पुलिस ने जमकर खेली होली

होली मिलन समारोह की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा छात्रावास के बच्चों को गुलाल एवं अबीर लगाकर की गई। इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी बच्चों साथ होली खेली। आरक्षक से लेकर सभी अधिकारियों ने जिला पुलिस कप्तान को तिलक लगाया व मार्गदर्शन प्राप्त किया। परंपरागत रंगों से सराबोर होकर कटनी पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाकर संगीत की धुन पर नृत्य किया एवं व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा होली का त्योहार आपसी भाईचारे प्रेम को बढ़ावा देने के लिए है। कटनी पुलिस का प्रत्येक सदस्य मिलकर टीम भावना से काम करें एवं पुलिस की गौरवशाली परंपरा का अनुपालन करें।

 

होली मिलन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ़ कृष्ण पाल सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा, माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, यातायात प्रभारी राहुल पांडे, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव सहित सभी थानों एवं चौकियों के प्रभारी व स्टाफ उपस्थित रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button