HOME

भारत जोड़ो यात्रा के समापन में राहुल गांधी से मिले अंशु मिश्रा

कश्मीर में मुलाक़ात कर बधाई संदेश का चित्र भेंट किया

देश में लगभग 3500 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ,इस दौरान कटनी से युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं वर्तमान ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा पुलवामा से यात्रा में शामिल हुए।जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा ने बताया की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्वयं उन्हें सुरक्षा घेरे के अंदर बुलाया एवं उनसे वर्तमान राजनैतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की,समस्त युवा कांग्रेस परिवार कटनी की तरफ़ से राहुल गांधी को सफल एवं ऐतिहासिक यात्रा पर शुभकामना संदेश देती हुई चित्र भी भेंट किया।राहुल गांधी ने भाजपा की ग़लत नीतियों के ख़िलाफ़ सतत संघर्ष करने पर कटनी युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई को बधाई दी।उन्होंने कहा देश में नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की ज़रूरत है,भाजपा से डरो मत उनकी जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ खुलकर लड़ाई लड़ो।श्री गांधी ने अंशु मिश्रा के गले में हाँथ डालकर चलते हुए उन्हें स्नेह प्रदान किया।उनका आशीर्वाद लेकर अंशु मिश्रा जानता के हितों के लिए सतत संघर्ष करने का संकल्प लिया।

भारी बर्फ़बारी के बीच संपन्न हुई राहुल की समापन सभा।

तत्पश्चात् श्रीनगर की समापन सभा में भी मनु दीक्षित एवं अंशु मिश्रा शामिल हुए।इस दौरान भारी बर्फ़बारी में भी कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ,भारी बर्फ़बारी के बीच राहुल का भाषण सुनने लोगो का हुजूम दिखाई दिया।उनके भावनात्मक एवं जोशीले उद्बोधन ने देश भर के कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा का संचार कर दिया।

प्रियंका के सोशल मीडिया से भी शेयर हुई तस्वीर।

भारत जोड़ो यात्रा के समापन में राहुल गांधी से मिले अंशु मिश्रा

श्रीनगर में यात्रा जे दौरान प्रियंका गांधी भी राहुल के संग रही,उन्होंने ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मनु दीक्षित एवं अंशु मिश्रा की चित्र ली हुई फोटो शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया।

युंका राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का भी किया सम्मान।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का भी युवा कांग्रेस कटनी की तरफ़ से चित्र भेंट कर अंशु मिश्रा ने सम्मान किया,उन्होंने बताया कि श्रीनिवास ने देश भर के लाखों युवाओं को राहुल गांधी से यात्रा के दौरान मिलवाकर उनका हौसला बढ़ाया है,जनसेवा के छेत्र में श्रीनिवास ने देश में अलग पहचान बनाई है।युवा कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को उनपर गर्व है।

कटनी कांग्रेस जनों ने भी दी बधाई।

कटनी के भी वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने कटनी ने मनु दीक्षित एवं अंशु मिश्रा को यात्रा में शामिल होने पर बधाई प्रेषित की है।

Show More

Related Articles

Back to top button