HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कटनी में चलती बाइक से गायब हो गए 1 लाख 30 हजार,

बैंक से 1 लाख 30 हजार निकाल बाइक की डिक्की में रखे, गाड़ी से कुछ दूर चलकर डिक्की खोली तो रुपये गायब

कटनी में सरे राह एक बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 30 हजार रुपये कतिथ तौर पर चोरी हो गए। यह घटना यूनियन बैंक से कचहरी चौक स्थित तहसील परिसर के बीच घटित हुई।

उक्त वारदात नई बस्ती निवासी विजय कुमार जायसवाल के साथ घटित हुई। कटनी पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार विजय जायसवाल पिता अशोक कुमार जायसवाल निवासी नई बस्ती संत नगर ने बताया कि आज दिनांक  23 नवंबर को दोपहर 1.40 बजे यूनियन बैंक शाखा कटनी से 1,30,000 रुपये बाइक सुजुकी वर्गमैन क्रमांक MP2154341 की डिक्की में रखकर तहसील परिसर गया तहसील परिसर में गाड़ी से उतरकर देखा की डिक्की में रखे पैसे गायब थे । फरियादी के अनुसार उसने कई जगह देखा लेकिन रुपये का पता नहीं लगा।

यह भी पढ़ें-  तिलक कालेज में एनएसयूआई ने मनाई गांधी जयंती, माल्यार्पण कर बापू के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया

आश्चर्यजनक ढंग से पैसे गायब होने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने कई सीसीटीवी चेक किये हैं पर अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं लग सका। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मान कर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button