MADHYAPRADESHजबलपुर

Minor Girl Pregnant: 9th की छात्रा को पेट में हुआ दर्द, निकली गर्भवती तब पता चला रेप का

Minor Girl Pregnant: 9th की छात्रा को पेट में हुआ दर्द, निकली गर्भवती तब पता चला रेप का

Minor Girl Pregnant: 9th की छात्रा को पेट में हुआ दर्द, निकली गर्भवर्ती; तब पता चला रेप का।  जबलपुर  एमपी के जबलपुर में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला 9 महीने पुराना है, जिसका खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग छात्रा के पेट में दर्द हुआ. इसके बाद छात्रा को शासकीय अस्पताल, सिहोरा में भर्ती कराया गया. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें-  Katni: गांधी जयंती पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

एसडीओपी भावना मरावी के मुताबिक खितौला थाना अंतर्गत रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी 9वीं कक्षा में पढ़ती है. किशोरी के परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच के दौरान पता चला कि किशोरी गर्भवती है. महिला चिकित्सक ने तुरंत इसकी खबर खितौला थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी आनन-फानन में अस्पताल पहुंची

यह भी पढ़ें-  राज्य स्तरीय मीडिया सेंटर की आधारशिला कार्यक्रम में सम्मलित होने कटनी के पत्रकार भोपाल रवाना

किशोरी के परिजनों से बातचीत के दौरान वे इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की बात पर अड़े रहे. मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला चिकित्सक की मदद से परिजनों की काउंसलिंग की, जिसके बाद परिजन शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार हुए।

एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाज में छवि धूमिल होने के कारण छात्रा के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने तैयार नहीं हो रहे थे. जहां काउंसिलिंग के बाद परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तैयार हुए. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button