HOMEKATNI

Katni Bus Accident कटनी से शहडोल जा रही बस पलटी 10 लोग घायल

Katni Bus Accident कटनी से शहडोल जा रही बस पलटी 10 लोग घायल

Katni Bus Accident कटनी से शहडोल जा रही बस पलटने से इसमे सवार 10 लोग घायल हो गए। बस तेज रफ्तार चल रही थी जो अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें-  राज्य स्तरीय मीडिया सेंटर की आधारशिला कार्यक्रम में सम्मलित होने कटनी के पत्रकार भोपाल रवाना

घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नैगवां की है। अनियंत्रित बस पलटने से लगभग 10 लोग घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार बड़वारा स्वास्थ केंद्र में किया गया व कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-  Katni: गांधी जयंती पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

Katni Bus Accident कटनी से शहडोल जा रही बस पलटने से इसमे सवार 10 लोग घायल हो गए। बस तेज रफ्तार चल रही थी जो अनियंत्रित होकर पलट गई।

जानकारी में बताया गया कि राजीव बस सर्विस की यह बसकटनी से शहडोल जा रही थी तभी ग्राम नैगवां में पलट गयी जिसकी सूचना बड़वारा पुलिस को लगते ही तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस का नम्बर Mp 18 p 0311 है।

यह भी पढ़ें-  जिला चिकित्सालय के 50 बिस्तरीय क्रिटीकल केयर ब्लॉक का वर्चुअली भूमिपूजन संपन्न

news updating…

Related Articles

Back to top button