HOMEKATNI

Cheti Chand date 2022: चेट्रीचंड्र सदभावना दौड़ के साथ निःशुल्क मैराथन दौड़ स्पर्धा 30 व 31 मार्च को

चेट्रीचंड्र सदभावना दौड़ के साथ निःशुल्क मैराथन दौड़ स्पर्धा 30 व 31 मार्च को

Cheti Chand date 2022 l चेट्रीचंड्र पर्व पर श्री झूलेलाल सेवा मंडल के तत्वावधान में 30 व 31 मार्च को सुबह छः बजे से क्रमशः नागरिकों की सदभावना दौड़ व धावक पुरुष महिलाओं की मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है l

तीस मार्च को सदभावना दौड़ में आयु का कोई बंधन नहीं है नन्हे बच्चों के साथ युवा बुजुर्ग नर नारी एक साथ दौड़कर स्वस्थ रहने का संदेश देंगे और अगले दिन इकतीस मार्च की सुबह 15 से 35 वर्ष के स्त्री पुरुष मैराथन दौड़ में हिस्सा लेंगे l

श्री झूलेलाल जयंती पर्व पर चल रही विभिन्न कार्यक्रमों की श्रुखला में दौड़ का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसके मूल में यही आशय है कि दौड़ से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का निर्माण होता है और स्वस्थ मानसिकता से मनुष्य आध्यात्मिक मार्ग पर पर्वत्त होता है l

सदभावना दौड़ झूलेलाल मंदिर से सुबह प्रॉरम्भ होकर पोस्ट आफिस रोड चावला चौक हरे माधव चौक मेन बाजार केरिन लाइन निरंकारी भवन ग्राम पंचायत चौक हॉस्पिटल रोड से होकर वापस झूलेलाल मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी जिसमें सभी बच्चे युवा बुजुर्ग नर नारी साथ दौड़ेंगे l
इसी तरह 31 मार्च को महिला पुरुष धावकों कि स्पर्धा होगी जिसका मार्ग पांच किमी का है l

यह मंदिर से शुरू होकर हरे माधव दरबार रोड ग्राम पंचायत चौक माधवनगर गेट नारायणशाह गेट टीआईटी कॉलोनी केरिन लाइन मेन बाजार चावला चौक साक्षी स्वीट होकर वापस झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी l

जहां पर जिसमें दोनों वर्ग के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को केश अवार्ड सहित अनेक प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे l बालक बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन पुरुस्कार दिए जाएंगे l विजेताओं का चयन जिला खेल एवं कल्याण विभाग से जुड़े हुए एथलीट कोच के द्वारा किया जाएगा l

Show More

Related Articles

Back to top button