HOMEराष्ट्रीय

IMD Rainfall Alert मौसम विभाग ने कई राज्यों में जोरदार बारिश के दिए संकेत

IMD Rain Alert मौसम विभाग ने कई राज्यों में जोरदार बारिश के दिये संकेत

IMD Rainfall Alert भारत के कई राज्य अभी भी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से कुछ राज्यों में बारिश के संकेत दिए हैं। news24you आपको बता रहा है किन राज्यों में बारिश कहर ला सकती है। यहां पढ़िए

मौसम विभाग के अनुसार दूसरे चरण की बारिश भी कई राज्यों में कोहराम मचा सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने अब आगामी 5 दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। और ये लगभग पूर्वी हिस्से के अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर राज्य शामिल हैं.

भारतीय मौसम विभाग(IMD)आईएमडी ने ट्वीट करते हुए बताया कि, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश,असम और मेघालय राज्यों में आगामी 5 दिनों में अलग-अलग हिस्सों में भारी व माध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ कई जगह वज्रपात की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।

यह भी पढ़ें-  Katni: गांधी जयंती पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

वहीं 31 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान बिहार राज्य में और अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है. जबकि 31 अगस्त को तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. तटीय और उत्तरी कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों में आज से 2 सितंबर, लक्षद्वीप में 1 और 2 सितंबर को और तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें-  जिला चिकित्सालय के 50 बिस्तरीय क्रिटीकल केयर ब्लॉक का वर्चुअली भूमिपूजन संपन्न

कर्नाटक राज्य में मंगलवार से स्कूल-कॉलेज बंद

उधर लगातार हो रही बारिश और इसकी चेतावनी को देखते हुए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्कूलों और कॉलेजों को मंगलवार को बंद भी कर दिया गया. लगभग सड़कों पर जलभराव होने के चलते शहर के लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बेंगलुरु शहर के डीसी श्रीनिवास ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बताया, “भारी बारिश के कारण बेंगलुरु के कई इलाकों में जलभराव हो गया और सोमवार को अंधड़ से कई पेड़ उखड़ गए. तो अब भारी बारिश के कारण मंगलवार को बेंगलुरु के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है.”

यह भी पढ़ें-  Katni: गांधी जयंती पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

मध्य और उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी नुकसान

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से मध्य और उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ है. खासकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में हुई अधिक वर्षा से भीषण बाढ़ आई, जिसमें जान-माल की हानि भी हुई.और किसानों की फसलें भी जलस्तर के कारण जलमगन हो गई है

Related Articles

Back to top button