HOMEव्यापार

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी: आज बढ़ी वायदा कीमत, लेकिन उच्चतम स्तर से 9000 रुपये सस्ता है सोना

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी: आज बढ़ी वायदा कीमत, लेकिन उच्चतम स्तर से 9000 रुपये सस्ता है सोना

पिछले सप्ताह आई तेज गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में बढ़त दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.6 फीसदी ऊपर 47,004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 68789 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले साल सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा था। यानी उच्चतम स्तर से सोना 9000 रुपये नीचे है। भारत में सोने की कीमत में 10.75 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, मजबूत डॉलर के दबाव में सोने की दरें सपाट थीं। हाजिर सोना 1,770.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 25.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एक मजबूत डॉलर इंडेक्स अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है। अन्य कीमती धातुओं में, पैलेडियम आज 0.3 फीसदी बढ़कर 2944.19 डॉलर पर रहा।

बीते वित्त वर्ष 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा सोने का आयात
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 फीसदी बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोने का आयात चालू खाते के घाटे (CAD) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है। वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 फीसदी घटकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सोने का आयात 28.23 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में बढ़ोतरी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रह गया। 2019-20 में यह 161.3 अरब डॉलर रहा था। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ रहा है।

सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है भारत
भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। मालूम हो कि सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 12.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button