HOMEMADHYAPRADESH

irctc indian railway रीवा से कटनी होकर उधना तक एक और स्पेशल ट्रेन चलेगी, देखें पूरी टाइमिंग

irctc indian railway रीवा से कटनी होकर उधना तक एक और स्पेशल ट्रेन चलेगी, देखें पूरी टाइमिंग

irctc indian railway पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से उधना-रीवा-उधना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 07-07 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना से गुजरती हुए रीवा स्टेशन पर टर्मिनेट/प्रारम्भ होगी.

ट्रेन की टाइमिंग व तारीख

गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनाँक 06.05.2022 से 17.06.2022 तक उधना स्टेशन से 08.35 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 13.20 बजे, हरदा 17.06 बजे, इटारसी 18.15 बजे, पिपरिया 19.18 बजे, नरसिंहपुर 20.33 बजे, जबलपुर 22.00 बजे, कटनी 23.30 बजे पहुँचकर अगले दिन मैहर 00.23 बजे, सतना 01.05 बजे और 03.00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनाँक 07.05.2022 से 18.06.2022 तक रीवा स्टेशन से 06.50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 07.55 बजे, मैहर 08.25 बजे, कटनी 09.15 बजे, जबलपुर 10.40 बजे, नरसिंहपुर 11.48 बजे, पिपरिया 12.52 बजे, इटारसी 14.00 बजे, हरदा 15.02 बजे पहुँचकर भुसावल 18.45 बजे होते हुए और 23.55 बजे उधना पहुँचेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button