HOMEराष्ट्रीय

दिल्ली विश्वविद्यालय: अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख से ऑनलाइन आयोजित होंगे इम्तिहान

दिल्ली विश्वविद्यालय: अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख से ऑनलाइन आयोजित होंगे इम्तिहान

देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान दर को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले 15 मई से शुरू होने वाली थीं। किंतु अब इन परीक्षाओं को 1 जून, 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।

DU UG & PG Exams postpone.#DelhiUniversity #DUExams pic.twitter.com/4qF4hdcUjC
— Delhi University (@Delhiuniversit) May 3, 2021

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत बताते हैं कि 2 मई, 2021 को सभी विभागों के प्रमुखों और डीनों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में परीक्षाओं को एक जून तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब नई तारीखों का एलान 1 जून से पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर exam.du.ac.in पर जारी किया जाएगा।

रावत आगे बताते हैं कि 1 जून के बाद परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। बता दें गत वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की गई थीं। इस बार ही परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी। वहीं अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का निर्णय भी विश्वविद्यालय द्वारा जल्द लिया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button