HOMEराष्ट्रीय

IRCTC Updates Indian Railway ने 24 जनवरी तक रद्द कर दी 39 ट्रेनें, 4 का बदला रूट, यहां देखें

Indian Railway IRCTC ने 24 जनवरी तक रद्द कर दी 39 ट्रेनें, 4 का बदला रूट, यहां देखें लिस्‍

Indian Railway IRCTC भारतीय रेलवे ने अलग- अलग कारणों से कई 39 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें लगभग 22 ट्रेनों को उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर ट्रेनों को निरस्‍त किया गया है। यहां पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इस कारण से इन ट्रेनों को 24 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। वहीं छ‍तीसगढ़ की ओर जाने वाली 17 एक्‍सप्रेस ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है, जबकि 4 का रूट डायवर्ट हुआ है और 5 को रिशेड्यूल किया गया है।

इन दिनों ठंड का मौसम जारी है, जिस कारण से कई जगहों पर घना कोहरा पड़ रहा है। जिसका असर रेलमार्ग पर भी होता है, जिस कारण मार्ग अवरुध होने से लेकर ट्रेनों के देर होना भी शामिल है। रेलवे के अनुसार 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इनमें पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस और बनारस-संबलपुर ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जिस कारण 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। ये ट्रेनें रायपुर से होकर बिलासपुर की ओर जाती हैं।

बिहार छ‍त्‍तीसगढ़ के बीच 17 ट्रेनें कैसिंल
भारतीय रेलवे की ओर से 17 ट्रेनों को कैसिंल किया गया है, जो बिहार से होकर छत्‍तीसगढ़ को जाती है। ये ट्रेनें 17 से 24 जनवरी तक बंद की गई हैं। इन ट्रेनों को रायपुर- बिलासपुर के बीच बनाए जा रहे 4th लाइन के कारण कारण रद्द किया गया है। इसी रूट पर 4 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। ये 17 ट्रेनें बिलासपुर से पटना की ओर जाती हैं। इन ट्रेनों में गोंडिया, हावड़ा, नंदेल, संतग्रची, इंदौर पुरी हमसफर, पुरी वैलसाद, बिलासपुर पटना एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। वहीं डायवर्ट होने वाली ट्रेनों में विशाखापटन- अमृतसर, सीएसएमटी- हावड़ा गीताजंली ट्रेनें शामिल हैं।

  • 12355 अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी को रद्द
  • 12356 अर्चना एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द
  • 13005 हावड़ा-अमृतसर (पंजाब) मेल को 16 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द
  • 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल को 17 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द
  • 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस को 19 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द
  • 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस को 21 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द
  • 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस को 15 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द
  • 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस को 17 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द
  • 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 20 से 22 जनवरी तक निरस्‍त
  • 15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 18 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को निरस्‍त
  • 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस 18, 20, 22 और 23 जनवरी को नहीं चलेगी।
  • 04320 शाहजहांपुर से लखनऊ को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्‍त।
  • 04356 बालमऊ-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी।
  • 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
  • 04355 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्‍त किया गया है।
  • 11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी ऑपरेशन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्‍त।
  • 11110 लखनऊ – झांसी इंटरसिटी ऑपरेशन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द रहेगी।
  • 04327 सीतापुर सिटी से कानपुर ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
  • 04328 कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्‍त।
  • 05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द।
  • 05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक निरस्‍त।

Show More

Related Articles

Back to top button