Corona newsराष्ट्रीय

PM Modi in Action पीएम मोदी की अहम बैठक जारी, जानिए कौन-कौन मौजूद

LIVE PM Modi in Action: देश में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार की स्थिति है। कई राज्यों के हाथ से हालात बेकाबू हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की अपनी रैलियां रद्द कर शुक्रवार को अहम बैठकें बुलाई हैं। पहली बैठक जारी है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के अधिकारी मौजूद हैं।

पीएम मोदी की बैठकों का सबसे बड़ा मुद्दा अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को होने वाली बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द कर दीं। बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पीएम मोदी चार रैलियों (मुर्शिदाबाद, मालदा, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण) को संबोधित करने वाले थे।

पीएम मोदी ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर कहा कि कल कोरोना की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इसकी वजह से मैं बंगाल नहीं जाऊंगा। अब मोदी शुक्रवार शाम पांच बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button