HOMEक्रिकेटखेल

बेंगलुरु Vs कोलकाता, एलिमिनेटर:रोमांचक जीत के साथ क्वालिफायर-2 में पहुंची KKR;

बेंगलुरु Vs कोलकाता, एलिमिनेटर:रोमांचक जीत के साथ क्वालिफायर-2 में पहुंची KK

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है जबकि हार के साथ ही RCB का सफर टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 138/7 का स्कोर बनाया था और 139 रनों के टारगेट को KKR ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

पल-पल बदला मैच
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही। पांच ओवर के खेल में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 41 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने गिल (29) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने राहुल त्रिपाठी (6) को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। वेंकटेश अय्यर (26) हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। नितीश राणा (23) की विकेट चहल के खाते में आई।

  • पारी के चौथे ओवर में शुभमन गिल ने जॉर्ज गार्टन के खिलाफ लगातार तीन चौके लगाए थे।
  • पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 32 गेंदों पर 41 रन जोड़े।
  • पावरप्ले तक KKR का स्कोर 48/1 था।
  • सुनील नरेन ने अपना खाता पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खोला था और डैन क्रिश्चियन के एक ओवर में उन्होंने 3 छक्के लगाए।
  • नितीश राणा और सुनील नरेन ने चौथे विकेट के लिए 20 गेंदों पर 31 रन जोड़े।
  • 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने सुनील नरेन (26) और दिनेश कार्तिक (10) को आउट किया था।
  • मोहम्मद सिराज ने IPL में अपने 50 और टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए।

Show More

Related Articles

Back to top button