HOME

Katni Corona Daily Update News : कटनी में 70 नए कोरोना पॉजीटिव केस, 131 ने दी कोरोना को मात

पिछले 24 घंटे में जिलें में 909 सेम्पल की रिपोर्ट में 70 नए पॉजीटिव केस मिले हैं।

कटनी। जिले में कोरोना संक्रमण से राहत मिलने का सिलसिला जारी है। हर दिन पॉजीटिव केसों की संख्या में कमी आ रही है। एक्टिव केस का आंकड़ा एक हजार से नीचे आने के बाद अब अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम हो गई है। जिले में संक्रमण की दर 8 से नीचे आ गई है।

पिछले 24 घंटे में जिलें में 909 सेम्पल की रिपोर्ट में 70 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। जिसमे मेडिकल कॉलेज जबलपुर से मिली 432 सेम्पल की रिपोर्ट में 32 और रेपिड एंटीजन टेस्ट की 477 सेम्पल की रिपोर्ट में 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सीएमएचओ के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार 996 हो गई है। जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 897 हो गई है।

बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय एवं अन्य कोविड केयर सेंटरों में 88 और निजी चिकित्सालयों में 79 मरीज भर्ती हैं।

अब तक 8 हजार मरीजों ने दी कोरोना को मात
जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 8 हजार 20 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। पिछले 24 घंटे में 131 मरीजों ठीक हुए हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। पॉजीटिविटी दर नीचे आने के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button