implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort
HealthHOMEज्ञान

सोने के तरीके (Sleeping Pattern) भी आपकी लव लाइफ (Love Life) और सेक्स लाइफ (Sex Life) पर असर डालते हैं.

नई दिल्ली. सोने के तरीके (Sleeping Pattern) भी आपकी लव लाइफ (Love Life) और सेक्स लाइफ (Sex Life) पर असर डालते हैं. जी हां. यह सुनकर आप चौंक गए होंगे. यब बात एक स्टडी (Study) में सामने आई है. आइए जानते हैं सोने के तरीकों (Sleeping Pattern) पर स्टडी में क्या आया सामने.

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की स्टडी में सामने आया है कि देर से सोने वाले लोगों का रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चलता है.

ऐसे लोग अपने रिलेशन को लेकर गंभीर नहीं लेते हैं.

स्टडी के मुताबिक, जो लोग देर से सोते हैं और देर से ही उठते हैं, वे जल्दी सोने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा फिजिकल रिलेशन बनाते हैं.

उनमें फिजिकल रिलेशन बनाने की ज्यादा आक्रामकता होती है. स्टडी के मुताबिक, ऐसे लोग दिन में 2-3 बार फिजिकल रिलेशन बनाते हैं.

स्टडी के मुताबिक, जो लोग रात में जल्दी सोते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं, वे अपने रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर होते हैं. वे अपने पार्टनर की हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखते हैं. ऐसे लोगों का रिश्ता लंबा चलता है और आपस में हमेशा प्यार बना रहता है.

Show More
Back to top button
implantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escortimplantantika alanantalya habersakarya evden eve nakliyatizmir escort